Dehradun

शौर्य दिवस: शहीद परिवारों को मिलेगा तीन गुना मुआवज़ा, जानिए मुख्यमंत्री ने और क्या ऐलान किया

Published

on

देहरादून: देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक में शनिवार को शौर्य दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूतपूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के साथ मिलकर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 वीर सपूतों ने अग्रणी भूमिका निभाई और अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढ़ाया। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजन शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वीर परिवारों के लिए बड़ा तोहफ़ा भी दिया। उन्होंने घोषणा की कि बलिदानी सैनिकों की अनुग्रह राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि अब 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसके अलावा उन्हें हर वर्ष तीन लाख रुपये की वार्षिक अनुदान राशि भी दी जाएगी। सीमांत जिले चमोली के कालेश्वर में ईसीएचएस केंद्र और नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह की स्थापना का भी एलान किया गया।

मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है…जहाँ पीढ़ियों से हर घर से वीर सपूत देश की रक्षा में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया..जिसने पाकिस्तान को चार दिन में घुटनों पर ला दिया। यह मेड इन इंडिया की ताकत और हमारे सैनिकों की वीरता का प्रमाण है।

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और हालिया ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज की सेना आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है और जो भी हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

समारोह में पूर्व सैनिकों बलिदानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया और प्रदेश सरकार की ओर से यह भरोसा दिलाया गया कि सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान और कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version