Accident
शिवभक्त की गंग नहर में डूबने से मौत, हरिद्वार गंगा जल लेने आया था युवक।
रुड़की – रूड़की में शिवभगतो का आना काफ़ी संख्या में बढ़ता जा रहा है,वही आज मंगलौर गंग नहर में एक कांवड़िया उस वक्त डूब गया जब वह हाथ मुँह धो रहा था हालांकि कांवड़ियों को बचाने का काफ़ी प्रयास किया गया वही कावंड़िये को जब जल पुलिस ने निकाल कर अस्पताल पहुँचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि कांवड़िया अपने भाई के साथ हरिद्वार से गंगा जल लेने के आया था और उसका नाम गौरव उम्र 20 साल थी युवक मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है।