Uttarakhand

गोली कांड का खुलासा: गोली मारकर युवक को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल। 

Published

on

हल्द्वानी – गोली मारकर युवक को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने टीपीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

मूलरूप से कोटाबाग निवासी उमेश सिंह बिष्ट यहां स्मार्ट बाजार दुर्गा सिटी सेंटर में सेल्समैन है और गंगा कालोनी मल्ला गोरखपुर में किराए पर रहता है। पुलिस के अनुसार 27 नवंबर की रात उमेश का भाई कमल देहरादून से लौट रहा था और उमेश घर से उसे लेने जा रहा था। गली से निकलते वक्त उसने भाई को फोन लगाया और बात करते हुए आगे बढ़ने लगा। इस बीच तिकोनिया के पास मल्ला गोरखपुर निवासी हेमंत सिंह बिष्ट (35) ने उमेश को पीछे से आवाज लगाई, उसने आवाज को अनसुना कर दिया। इससे नाराज हेमंत ने तमंचे से फायर झोंक दिया।

गोली उमेश के कूल्हे में लगी और आर-पार हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। उमेश की चाची भारती बिष्ट की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक ने बताया आरोपी 315 बोर का तमंचा फेंकने टीपीनगर जा रहा था। उसे तमंचे के साथ टीपीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version