Cricket

बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का तूफान! इंग्लैंड में रचा नया इतिहास

Published

on

बर्मिंघम : एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने ऐसा जलवा दिखाया कि पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने मोर्चा संभाला और इंग्लिश बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

टीम इंडिया की पहली पारी में 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रन पर सिमट गई। सिराज ने 70 रन देकर 6 विकेट लेकर न सिर्फ टीम को मजबूती दिलाई…बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

सिराज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों में एक ही टेस्ट की पारी में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कई दिग्गज गेंदबाजों ने इन दोनों देशों में 5 विकेट तो चटकाए थे, लेकिन 6 विकेट की यह उपलब्धि सिराज ने पहली बार हासिल की।

एजबेस्टन में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिराज अब कपिल देव, चेतन शर्मा और इशांत शर्मा की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस मैदान पर 6/70 का उनका स्पेल भारतीय गेंदबाजों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ रहा….चेतन शर्मा के 6/58 (1986) के बाद।

1993 के बाद सिराज पहले मेहमान तेज़ गेंदबाज बने हैं जिन्होंने एजबेस्टन में 6 विकेट झटके हैं। इस पिच पर आखिरी बार ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफल ने किया था। अब इस लिस्ट में सिराज का नाम भी दर्ज हो गया है।

मैच के बाद सिराज ने कहा कि मैं लंबे वक्त से इस पल का इंतज़ार कर रहा था। हमेशा 4 विकेट पर रुक जाता था…लेकिन आज 6 मिल गए। मैंने कोशिश की कि ज्यादा कुछ एक्स्ट्रा न करूं बस सही जगह गेंद डालता रहूं। जिम्मेदारी लेना मुझे अच्छा लगता है।

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 पर ऑलआउट हो गई। भारत को 180 रनों की बड़ी बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए थे और कुल लीड 244 रन की हो चुकी थी।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 177 रन बनाए हैं। भारत ने इस तरह कुल 357 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले सत्र में करुण नायर और केएल राहुल के विकेट गंवाए। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत 41 और कप्तान शुभमन गिल 24 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत ने चौथे दिन एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन करुण नायर का विकेट जल्द गंवा दिया। करुण को कार्स ने अपना शिकार बनाया जो 26 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल ने इसके बाद गिल के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई। राहुल ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। राहुल अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए और जोश टंग ने बोल्ड कर उन्हें पवेलियन भेजा। राहुल 84 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। फिर गिल और पंत ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को पहले सत्र में अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी। पंत और गिल के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हो चुकी है।

 

 

 

 

#MohammedSiraj6wickets #IndiavsEngland2ndTest2025 #Sirajbreaksbowlingrecord

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version