Chamoli

थराली में फिर बिगड़े हालात: पुलिस की तैनाती, जानिए वजह….

Published

on

चमोली – चमोली के थराली में शुक्रवार को तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चलते व्यापार संघ ने सभी बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है। बाजार के कुछ चौराहों पर युवकों की भीड़ जमा होने से प्रशासन ने सुबह से ही सभी बाजार बंद करवा दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

गौरतलब है कि थराली में पिछले 10 दिनों से एक गंभीर मामला चल रहा है, जिसमें एक समुदाय विशेष के युवक पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और उसका वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 10 अक्टूबर को इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था और आरोपी युवक की दुकान खाली करने की मांग की थी। एक सप्ताह बाद फिर से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

वहीं, गौचर में स्थिति सामान्य है और बाजार खुले हुए हैं। हालांकि, समुदाय विशेष की दुकानों का लगातार तीसरे दिन भी बंद रहना जारी है। यहां मंगलवार को दो व्यापारियों के बीच हुई मारपीट ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था, जिसके बाद बाजार बंद और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई।

प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धारा 163 लागू की है, जिसके चलते गौचर में बाजार फिर से खुल गए हैं। इसके साथ ही, कर्णप्रयाग में नगर पालिका ने सत्यापन के लिए अभियान भी चलाया है।

 

#Tharali, #Tension, #MarketClosure, #PoliceDeployment, #CommunityIssues, #Protests, #Crime, #SecurityMeasures, #PublicSafety, #SocialUnrest, #chamoli, #uttarakhand 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version