Almora
बराथ गांव के छह लोग मरचूला बस हादसे में काल के गाल में समाए, घरों में नही जल रहे चूल्हे !
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जिले के बराथ गांव में शनिवार देर शाम हुए एक दर्दनाक बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मरचूला बस हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है। मृतकों में एक देवर-भाभी समेत चार लोग शामिल हैं। जब शव देर रात गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया और हर किसी की आंखों में आंसू थे। यह दृश्य बेहद दिल दहला देने वाला था, जैसा शायद गांव के लोग पहले कभी नहीं देख पाए थे।
हादसे में मारे गए लोगों में राकेश ध्यानी (35), उनकी बेटी मानसी (7), दीपक रावत (30), दीपक रावत का बेटा आरव (6), देवेंद्र सिंह और उसकी भाभी सुमन शामिल हैं। राकेश ध्यानी बराथ गांव में एक छोटी सी दुकान चलाते थे, जबकि दीपक रावत की हाल ही में हरिद्वार की एक फैक्ट्री में नौकरी लगी थी। दीपक रावत और उनका परिवार इस हादसे में बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देवेंद्र सिंह और उनकी भाभी सुमन रामनगर के पीरूमदारा में रहते थे, जिनके शव अब पीरूमदारा भेजे गए हैं।
ग्राम प्रधान सरस्वती देवी और उनके पति विजय पाल ने बताया कि गांव में गम का माहौल है। प्रधान सरस्वती देवी ने कहा, “गांव में शोक का माहौल है, कई दिन तक घरों में चूल्हे नहीं जलेंगे।”
विजय पाल ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि हादसा बेहद दुखद है और गांव में इस दुःख को सहन करना सभी के लिए बहुत मुश्किल है। उन्होंने बताया कि जब शव गांव पहुंचे तो हर किसी का दिल टूट गया, और सबकी आंखों में आंसू थे।
#MerculaBusAccident, #BarathVillageTragedy, #SixDeaths, #GriefandMourning, #AlmoraRoadAccident