Cricket

बुमराह की बॉल पर 3 साल बाद लगा सिक्स , 19 साल के सैम कोंस्टास ने मेलबर्न में किया ऐतिहासिक प्रदर्शन….

Published

on

मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के दौरान 19 साल के सैम कोंस्टास को मेलबर्न के मैदान में 468 नम्बर की बैगी ग्रीन कैप पहनाई गई, जो उनके लिए ऐतिहासिक पल था।

सैम कोंस्टास जब मैदान पर उतरे, तो वह पहले छह ओवर तक काफी शांत रहे और सिर्फ 21 गेंदों में पांच रन ही बना पाए। लेकिन इसके बाद, पारी के सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह के सामने उन्होंने बल्लेबाजी से धमाल मचाया। उन्होंने बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया, जिसमें रिवर्स स्कूप शॉट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह छक्का बुमराह के खिलाफ तीन साल में पहला सिक्स था, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बुमराह की गेंद पर लगाया गया।

2021 में, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान कैमरीन ग्रीन ने बुमराह की गेंद पर आखिरी सिक्स मारा था। इसके बाद से, बुमराह की गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में सिक्स लगाने वाला सैम कोंस्टास पहला बल्लेबाज बने। सैम ने अपनी पारी के दौरान कुल दो छक्के लगाए, और इस प्रदर्शन के साथ वह जोस बटलर के बाद बुमराह के खिलाफ दो सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

सैम कोंस्टास ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के साथ 60 रन की पारी खेली। वह रवींद्र जडेजा के सामने आउट हुए। इस पारी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू के दौरान फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। सैम कोंस्टास के इस प्रदर्शन ने 71 साल पहले 1953 में इयान क्रेग के बाद के रिकॉर्ड को तोड़ा, जब इयान ने 17 साल 239 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू के दौरान फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था।

 

 

#BoxingDayTest #AustraliaVsIndia #SamConstas #SteveSmith #JaspritBumrah #TestCricket #MelbourneTest #IndianCricket #CricketUpdates #BumrahSix #CricketNews #AustraliaDebut #CricketHistory #IndianBowlers #TestMatch #SIXAgainstBumrah #CricketFans #AustraliaTour

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version