चमोली : मंगलवार को औली से ज्योतिर्मठ की ओर जा रहा सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। यह घटना औली से लगभग चार किलोमीटर पहले उस समय घटी, जब वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार दो सेना के जवानों को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, सेना का यह छोटा वाहन औली मोटर मार्ग पर रपट गया और हादसा होते ही वाहन खाई में गिर पड़ा। हालांकि, सेना द्वारा वाहन को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
कोतवाल राकेश भट्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह सेना का एक छोटा वाहन था और हादसे की लिखित सूचना फिलहाल प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और वाहन को निकालने की कोशिशें जारी हैं।
इस हादसे में घायल हुए जवानों को अस्पताल भिजवा दिया गया है।
#AuliAccident #ArmyVehicle #RoadAccident #UttarakhandNews #ArmyJawanInjured #AuliMotorRoad #CrashIncident #RescueOperation #ArmyResponse #UttarakhandPolice #MilitaryAccident #RoadSafety #EmergencyResponse #AccidentInUttarakhand #HighwayAccident #ArmyVehicleCrash #AuliNews #VehicleInDitch #UttarakhandRoadSafety