Udham Singh Nagar
पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 36 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसएससी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नानकमत्ता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 लाख रुपए से अधिक की स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर सुक्खा को गिरफ्तार किया है।
36 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर हाईवे स्थित हरमन सीड्स राइस मिल के सामने पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति पुलिस के वाहन को वहां देखते ही अचानक झाड़ियां की ओर भाग निकला। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने पीछा किया। तो उसने भागते-भागते अवैध तमंचा निकाल लिया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
अवैध तमंचा और नगदी भी हुई बरामद
पकड़े गए अभियुक्त के पास से 120.10 ग्राम स्मैक एक अवैध तमंचा और नगदी बरामद हुई है। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा निवासी ग्राम पचपेड़ा बताया है। बरामद किए गए माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 36 लख रुपए से अधिक आंकी गई है। वहीं पकड़े गए युक्त के विरोध नानकमत्ता पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं। मिली जानकारी एक मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त अन्य मामलों में वांछित चल रहा था।