Dehradun

उत्तराखंड में UCC के तहत अब तक 94 हजार आवेदन, लिव-इन मामलों की संख्या पर निगाह…..

Published

on

उत्तराखंड में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद से अब तक पोर्टल पर 94,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 89 प्रतिशत स्वीकृत, 5 प्रतिशत अस्वीकृत और शेष विचाराधीन हैं।

यह जानकारी सचिवालय में गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दी गई, जिसमें सभी जिलाधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। प्राप्त आवेदनों में 73,093 विवाह पंजीकरण, 19,956 पूर्व में पंजीकृत विवाहों की स्वीकृति, 430 वसीयत या उत्तराधिकार, 136 तलाक या विवाह निरस्तीकरण, 46 लिव-इन संबंध और 4 बिना वसीयत के उत्तराधिकार मामलों से संबंधित हैं। औसतन प्रतिदिन प्रत्येक जिले में 174 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

गृह सचिव ने सरकारी कर्मचारियों के विवाहों के 100 प्रतिशत पंजीकरण को प्राथमिकता देने, अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित करने तथा रद्द किए गए आवेदनों के कारणों की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पूर्व पंजीकृत विवाहों की स्वीकृति में वीडियो केवाईसी की अनिवार्यता समाप्त करने और UCC प्रमाणपत्रों को डिजिलॉकर से जोड़ने की दिशा में कार्य तेज करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version