Breakingnews
जम्मू में तैनात जवान की सड़क दुर्घटना से मौत, परिवार में मचा कोहराम।
ऊधम सिंह नगर – जम्मू में तैनात दिनेशपुर के गांव लक्खीपुर निवासी सैनिक असीम सरदार (42) की जम्मू में सड़क हादसे में मौत हो गई है। बता दें कि, जवान असीम सरदार दीपावली की रात को बाइक दुर्घटना में घायल हुए थे।
