Politics
सपा प्रत्याशी धार्मिक स्थल पर कर रहे थे चुनाव प्रचार, एसएसपी ने लगाई फटकार फिर गले से उतरवाया पार्टी का पटका।
बागपत – बागपत जनपद के बड़ौत में ईद पर नमाज पढ़कर फूंसवाली मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को बधाई देकर वोट मांग रहे सपा-गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा की एएसपी से नोकझोंक हुई। जिनको नोकझोंक के दौरान आचार संहिता का हवाला देते हुए एएसपी ने फटकार लगाई और उनके गले से पार्टी का पटका उतरवा दिया। जिसके बाद सपा प्रत्याशी वहां से चले गए।

नगर में स्थित फूंसवाली मस्जिद में बृहस्पतिवार की सुबह नमाज पढ़कर लोग बाहर निकल रहे थे। मस्जिद के बाहर सपा-गठबंधन उम्मीदवार पंडित अमरपाल शर्मा लोगों को ईद की बधाई दे रहे थे और उनसे वोट भी मांग रहे थे।