Uttarakhand
यमुनोत्री मार्ग पर शीतकालीन यात्रा के लिए किए गए विशेष प्रबंध, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश !
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने शीतकालीन यात्रा पर आने वाले यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए यमुनोत्री मार्ग पर विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों और संगठनों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हिमपात और शीतलहर के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल, और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तत्काल खोला जाए और पाला प्रभावित क्षेत्रों में नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जाए। इसके लिए राड़ी, झाला-हरसिल, खरसाली, सांकरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी, पोकलेन, डोजर, स्नोकटर और अन्य मशीनरी तैनात की जाएगी और चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यमुनोत्री मार्ग पर हिमपात के दौरान आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के भटवाड़ी डिवीजन को स्नोकटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह स्नोकटर जानकीचट्टी-रानाचट्टी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की रुकावट न आए।
साथ ही, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शीतकालीन प्रवास स्थलों के निकटवर्ती अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। खरसाली और मुखवा सहित अन्य यात्रा पड़ावों पर बिजली और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था भी सुचारू रखने की हिदायत दी गई है।