उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – वनकर्मियों पर फायरिंग के मामले में ऊधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक, चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी पर वन अधिनियम के 30 मुकदमा दर्ज हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 6 सितंबर को पीपल पड़ाव रेंज में वन तस्करों द्वारा वनकर्मियों पर फायरिंग कर दी गई थी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें चार वनकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की थी। अब पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह निवासी हरिपुर हरसान थाना बाजपुर को सकेनिया चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर इससे पहले वन अधिनियम के 28 मुकदमे पीपल पड़ाव रेंज और 2 मुकदमे बरहैनी रेंज में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई। बता दें कि वन तस्करों और वन कर्मियों में हुई फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी।