Cricket

एडिलेड में स्टार्क का कहर , भारत की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी….

Published

on

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम की पारी 180 रनों पर सिमट गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे।

नीतीश रेड्डी भारतीय टीम के लिए पहले दिन की पारी में सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 42 रनों की पारी खेली, जो कि भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर था। इसके अलावा, केएल राहुल ने 37, शुभमन गिल ने 31, अश्विन ने 22 और ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर भारतीय बल्लेबाजों पर इस पारी में साफ तौर पर देखा गया। स्टार्क ने 14.1 ओवरों में 48 रन देते हुए छह विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम की पारी जल्दी सिमट गई। स्टार्क के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

इससे पहले, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन स्टार्क और अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम की पारी जल्दी ढह गई। अब ऑस्ट्रेलिया को भारत के 180 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करनी है, और यह देखा जाएगा कि वे कितने रनों के अंतर से भारतीय टीम को जवाब देते हैं।

 

 

 

Advertisement

#IndiaAustraliaTest #DayNightTest #MitchellStarc #IndiaBatting #TestMatch #AdelaideTest #RohitSharma #KLrahul #ShubmanGill #Ashwin #NitishReddy #CricketNews #IndianCricket #AustraliaVsIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version