Dehradun
राज्य आंदोलनकारी का हाउस टैक्स माफ़, नगर निगम बोर्ड बैठक में लगी मोहर,अन्य प्रस्ताव भी हुए पास।
देहरादून – नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों का हाउस टैक्स माफ है। लंबे समय से राज्य आंदोलनकारी भी पूर्व सैनिकों की भांति अपना भी हाउस टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। बृहस्पतिवार नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक में को राज्य आंदोलनकारियों के इस प्रस्ताव को मेयर सुनील उनियाल गामा ने सदन में रखा।
नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को भी पूर्व सैनिकों की भांति हाउस टैक्स नहीं लगेगा। बृहस्पतिवार को नगर निगम की वर्तमान कार्यकारिणी की अंतिम बोर्ड बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बैठक में पारित हुआ कि आवासीय और व्यावसायिक भवनों के एकमुश्त हाउस टैक्स जमा करने पर ब्याज नहीं लगेगा।
व्यावसायिक और आवासीय भवनों के टैक्स एकमुश्त जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याजI
नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक में पारित किया गया प्रस्ताव