Dehradun

राज्य आंदोलनकारी का हाउस टैक्स माफ़, नगर निगम बोर्ड बैठक में लगी मोहर,अन्य प्रस्ताव भी हुए पास।

Published

on

देहरादून – नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों का हाउस टैक्स माफ है। लंबे समय से राज्य आंदोलनकारी भी पूर्व सैनिकों की भांति अपना भी हाउस टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। बृहस्पतिवार नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक में को राज्य आंदोलनकारियों के इस प्रस्ताव को मेयर सुनील उनियाल गामा ने सदन में रखा।

इसके बाद सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित कर दिया। इसके साथ ही बैठक में पलटन बाजार सहित पूरे शहर में व्यावसायिक भवनों पर 2016 और आवासीय भवनों का 2014 से ब्याज सहित लिए जा रहे टैक्स को एकमुश्त जमा करने पर ब्याज माफ करने का प्रस्ताव पारित हो गया।

नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को भी पूर्व सैनिकों की भांति हाउस टैक्स नहीं लगेगा। बृहस्पतिवार को नगर निगम की वर्तमान कार्यकारिणी की अंतिम बोर्ड बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बैठक में पारित हुआ कि आवासीय और व्यावसायिक भवनों के एकमुश्त हाउस टैक्स जमा करने पर ब्याज नहीं लगेगा।

व्यावसायिक और आवासीय भवनों के टैक्स एकमुश्त जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याजI
नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक में पारित किया गया प्रस्ताव

डेंगू के दौरान काटे सभी चालानों को किया माफ
डेंगू बीमारी के दौरान नगर निगम की ओर से डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए शहरभर में निरीक्षण किया था। इस दौरान निगम ने जिन व्यावसायिक भवनों, कॉम्पलेक्स, मॉल, घरों में डेंगू का लार्वा पाया था उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई थी। इस दौरान पांच सौ से लेकर पांच लाख रुपये तक के चालान काटे गए थे। कई लोगों को आरसी भी जारी की गई थी। बोर्ड बैठक में उन सभी चालानों को माफ कर दिया गया।
वेंडिंग जोन में 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों को मिलेगा स्वरोजगार
शहर में नगर निगम स्मार्ट वेंडिंग जोन बना रहा है। निगम की ओर से 20 वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया था। जिनमें से 14 वेडिंग जोन के जमीन चिह्नित कर दी गई है। इन स्मार्ट वेंडिंग जोन में 50 प्रतिशत फड़, दुकानें स्थानीय लोगों को दिए जाऐंगे। बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पारित किया गया।
ये प्रस्ताव भी किए गए पारित
1- आंदोलनकारी स्व. सुशीला बलूनी के नाम से रखा जाएगा उनके घर जाने वाले मार्ग का नाम
2- भगवान परशुराम और पद्मश्री अवधेश कौशल के नाम पर किए जाएंगे दो चौक के नाम
3- लैंसडौन चौक का नाम होगा अब वीर शहीद केसरीचंद चौक
4- दिलाराम चौक पर स्व. हरबंस कपूर के नाम पर बनाया जाएगा स्मृति द्वार
5- राजेंद्रनगर स्ट्रीट-4 में स्थित पार्क अब नाम होगा स्व. हरबंश कपूर चिल्ड्रन पार्क
6- स्वतंत्रता सेनानी स्व. उदयवीर सिंह पंवार और स्व. सूर सिंह चौहान के नाम से सड़क का नाम
7- दीपनगर में सड़क निर्माण के लिए रेलवे को हर साल दिए जाएंगे चार लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version