रुड़की – रुड़की में भीम आर्मी नौटियाल गुट के प्रदेश प्रभारी और एक अन्य युवक को बंदूक और पिस्टल हाथ में लेकर शादी समारोह में डिस्को करना भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ। जिसमें भीम आर्मी प्रभारी सोनू लाटी और एक अन्य युवक हाथ में बंदूक और पिस्टल लेकर डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के पास पहुंची तो मामले की जांच शुरू हुई।
जांच में पता चला की उक्त लोग एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां एक कमरे में डांस किया जा रहा था। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सोनू लाटी और पुरुषोत्तम निवासी ढंढेरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पिस्टल और बंदूक को कब्जे में लेने की तैयारी की जा रही है।