Chamoli

अजब चोरी: गूगल मैप से ट्रेस किया मंदिर, दानपात्र तोड़ चोरी करता रंगे हाथों पकड़ा गया युवक !

Published

on

गैरसैंण: उत्तराखंड के चमोली जनपद के गैरसैंण विकासखंड के अंतर्गत माईथाध क्षेत्र के एक दूरस्थ पहाड़ी गांव में स्थित दिवा ठोंकी मंदिर में चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक न केवल मंदिर का दानपात्र तोड़कर पैसे चुराने की कोशिश कर रहा था, बल्कि पकड़े जाने पर उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

जानकारी के अनुसार, कंडारीखोड़ मल्ला के ग्रामीण हर साल की तरह इस बार भी गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित दिवा ठोंकी मंदिर में नई फसल का भोग चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। यह घटना रविवार सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। मंदिर में पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक मंदिर के दानपात्र को तोड़ रहा है। युवक को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।

ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम विकास सिंह पुत्र सुरेश सिंह, निवासी नौगांव, पौड़ी गढ़वाल बताया, जो वर्तमान में नेहरूग्राम, देहरादून में रह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने न सिर्फ चोरी की कोशिश की, बल्कि पकड़े जाने पर उन्हें धमकाने की कोशिश भी की।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि युवक के पास से ₹1800 की नकदी भी बरामद हुई है, जो उसने मंदिर के दानपात्र से चोरी की थी। युवक ने स्वीकार किया कि उसने मंदिर में रखे पूजन हथियार से दानपात्र तोड़ा था।

पुलिस चौकी माईथान के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मौके पर एक व्यावसायिक नंबर प्लेट वाली स्कूटी भी बरामद की गई है, जिससे यह संदेह गहरा गया है कि यह चोरी की योजना पूर्व नियोजित थी।

युवक ने बताया कि उसे मंदिर की जानकारी गूगल मैप से मिली थी और वह हल्द्वानी से 4 मई को स्कूटी किराए पर लेकर निकला था। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह इन 15 दिनों में किन-किन स्थानों पर गया और उसका कोई गिरोह से संबंध है या नहीं। बताया जा रहा है कि युवक एक ऑनलाइन पहाड़ी उत्पाद बेचने वाली फर्म में काम करता है।

ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस चौकी माईथान को सौंप दिया है और मांग की है कि इस घटना को हल्के में न लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत संवेदनशील है, और ऐसी घटनाएं आस्था पर चोट पहुंचाने वाली हैं।

#TempleTheft #GoogleMapsCrime #CharitableDonationBox #UttarakhandNews #CaughtRedHanded

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version