Haridwar
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर हरिद्वार में प्रशासन की सख्त कार्रवाई , स्टेडियम तक सड़क के दोनों ओर चला पीला पंजा…..
हरिद्वार : उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के मद्देनजर प्रशासन ने सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह और नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार की अगुवाई में आई.एम.सी. चौक से नवोदय चौक और वंदना कटारिया स्टेडियम तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया।
प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई के तहत जेसीबी की मदद से सड़क की पटरी पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। यह कदम आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए सुविधाजनक यातायात व्यवस्था और सुरक्षित सड़कें सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।
इस अभियान के दौरान एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले भर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति भविष्य में सड़कों पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। प्रशासन ने कड़े कदम उठाकर यह संदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण की कोई भी स्थिति सहन नहीं की जाएगी, खासकर जब राज्य स्तर पर बड़े खेल आयोजनों की तैयारी चल रही हो।