Crime
उत्तराखंड पुलिस की कड़ी कार्रवाई, तस्करों से बरामद की लाखों की स्मैक…..
नैनीताल : एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे “ड्रम्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत, एसओजी और चोरगलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरगलिया क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 255 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के निर्देशन में एसओजी प्रभारी संजीत राठोड और थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने एमवीआर गेट से चोरगलिया की ओर जा रहे दो युवकों को पकड़ा और उनके पास से स्मैक बरामद की।
गिरफ्तार तस्करों के नाम और बरामदगी
गिरफ्तार तस्करों में मौ० आमिर (25 वर्ष) और मौ० मोहीद (25 वर्ष) शामिल हैं। दोनों अभियुक्त उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 255 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक जलालाबाद (उत्तर प्रदेश) से खरीदी थी और इसे हल्द्वानी के युवाओं को बेचने के लिए लाए थे।
एसएसपी का कड़ा संदेश
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि “ड्रम्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत युवाओं को नशे से मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत इस बड़ी सफलता को देखकर पुलिस की टीम को 2500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी
यह गिरफ्तारी जनपद में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की एक और बड़ी सफलता है। पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि प्रदेश को नशे से मुक्त किया जाए और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।