Dehradun

ESI कवरेज पर सख्त कार्रवाई, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 15,000 यूनिट्स को जारी किए नोटिस….

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के नगर निगमों और नगर निकायों में कार्यरत दैनिक/संविदा कर्मचारियों के ESI कवरेज को लेकर एक और सख्त कदम उठाया है। उन्होंने सचिव (शहरी विकास) से इन कर्मचारियों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और साथ ही, अब तक इस बाबत की गई कार्यवाही की भी जानकारी मांगी है।

ESI कवरेज को लेकर सख्त निर्देश

मुख्य सचिव ने राज्य सरकार के सभी विभागों में कार्यरत संविदा और सामान्य श्रमिकों को जल्द से जल्द ESI कवरेज देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यवाही में सुस्ती और लापरवाही के लिए 15,000 यूनिट्स को नोटिस जारी किया है और इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं।

धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी

मुख्य सचिव ने श्रम विभाग और संबंधित निकायों के कार्यों की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस पर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने सचिव को आदेश दिए हैं कि वे नगर पालिकाओं और निकायों की तत्काल समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि सभी दैनिक/संविदा कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI) का लाभ दिया जाए।

सघन अभियान और औचक निरीक्षण

मुख्य सचिव के सख्त तेवरों के बाद अब श्रम विभाग ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा विभिन्न निकायों और नगर निगमों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कर्मचारियों को ESI कवरेज मिल रहा है। अब तक, 10,000 यूनिट्स को ESI लाभ देने के लिए कार्यवाही की जा चुकी है।

 

#RadhaRaturi #ESIcoverage #DehradunNews #UttarakhandGovernment #LabourRights #EmployeeBenefits #UttarakhandUpdates #CSDirective #LabourWelfare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version