हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने और आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत हरिद्वार पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 30 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की।
रानीपुर पुलिस ने स्कूटी पर शराब तस्करी करते हुए अभियुक्त दानिश पुत्र स्वर्गीय मुन्ना को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के पास से 03 पेटी देशी शराब बरामद हुई, जिसकी निशांदेही पर 15 पेटी देशी और 03 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि दानिश विपिन नामक शराब माफिया के लिए काम कर रहा था, जो आगामी चुनाव में इस शराब का उपयोग करने की योजना बना रहा था। हालांकि, विपिन शराब माफिया अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।
वहीं, कोतवाली नगर पुलिस ने भी एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास ब्रेज्जा कार में 09 पेटी शराब पाई गई। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार, जो जैन बाग का निवासी है, के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।