Crime
सब इंस्पेक्टर ने 4 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गांव वालों ने थानें ने निकाला कर पीटा।
राजस्थान – राजस्थान के दौसा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। फिलहाल आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित बच्ची के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है।
मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए, थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव वालों ने आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को थाने से खींच कर निकाला और जम कर पिटाई की। इस दौरान रेपिस्ट सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त करने, थाने के संपूर्ण स्टाफ को निलंबित करने की मांग की गई। साथ ही दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की गयी है।