Rishikesh
ऋषिकेश के सभी स्कूलों में 3 दिन की अचानक छुट्टी, जानिए वजह
ऋषिकेश : कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और यातायात की समस्या को देखते हुए ऋषिकेश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 21, 22 और 23 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के आदेश के मुताबिक, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के साथ-साथ हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी।
यह कदम कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया गया है।