Mumbai

वियाग्रा को मात देगी सनी लियोनी की शक्तिवर्धक चॉकलेट, आयुर्वेद का असर !

Published

on

 मुंबई: ब्लू पिल, सेक्स पिल या वियाग्रा का जमाना अब जाने वाला है। महंगी वियाग्रा को बाजार से हटाकर देसी भारतीय दवाइयों ने बाजार में पहले से ही जगह बनानी शुरू कर दी है। ऑनलाइन उपलब्ध ये शक्तिवर्धक दवाएं अब शायद जल्द ही और हाशिये पर चली जाएं क्योंकि जल्द ही लोगों को एक ऐसी चॉकलेट मिलने वाली है, जो मर्दाना ताकत बढ़ाने की गारंटी ले रही है। और, इस नई चॉकलेट की ब्रांड अंबेसडर बनी हैं इंटरनेशनल पोर्न स्टार और अभिनेत्री सनी लियोनी।

सनी लियोनी को लेकर अरसे से कोई खबर सुर्खियां बनी नहीं है। फिल्मों में भी उनका मामला ढीला ही चल रहा है और वेब सीरीज में भी कुछ खास वह इन दिनों कर नहीं रहीं। तफ्तीश करने पर पता चला कि सनी लियोनी इन दिनों एक ऐसी चॉकलेट को पहले भारत और फिर दुनिया भर में पहुंचाने की फिराक में हैं जिसके सारे अवयव भारतीय आयुर्वेद के हिसाब से तलाशे गए हैं। ये चॉकलेट पुरुषों और महिलाओं दोनों के स्वास्थ्य को मजबूत करेगी और उन्हें करीबी पलों में बेहतर सुखद एहसास कराएगी, ऐसा इसे बनाने वाले युवाओं का दावा है।

इस प्रोजेक्ट को एक स्टार्टअप की तरह शुरू करने वाले पांच युवाओं ने एक ऐसी चॉकलेट की कल्पना काफी दिनों से कर रखी थी, जिसका उपयोग कोई भी पुरुष या महिला अपनी जरूरत के अनुसार कर सके। इसके लिए जो शोध इन युवाओं ने किया, उससे पता चलता है कि 25 से 45 आयुवर्ग के लोगों के बीच अपनी सेहत का ख्याल रखने की महत्ता हाल के दिनों में बढ़ी है। और, ये आयुवर्ग दैहिक संबंधों की बातें सार्वजनिक रूप से करने को खराब नहीं मानता।

रफी, कार्तिक, श्रीनिवास, रवि और रामा के इस ग्रुप ने जो चॉकलेट रची है, उसका एक ब्रांड नेम भी तलाशा जा चुका है। इस चॉकलेट के मुख्य अवयव क्या हैं? ये पूछने पर सनी लियोनी के ये सहायक बताते हैं कि इसमें उन्होंने शिलाजीत और अश्वगंधा के साथ ऑरकिस लातिफोला जिसे स्थानीय भाषा में सलबमिसरी या सलेप भी बोला जाता है, मिलाया है। इन लोगों का दावा है कि इस चॉकलेट के कोई भी साइट इफेक्ट्स नहीं हैं और ये जोड़ों को आत्मीय क्षणों का सुख बेहतर तरीके से महसूस करने में मदद करेगी।

सेहत और शारीरिक सुखों वाली वस्तुओं की बिक्री हाल के दिनों में युवाओं में खासी तेजी से बढ़ी है। वेलनेस केयर के नए विज्ञापनों मे रणवीर सिंह जैसे सितारों के भी शामिल होने से इस कैटेगरी के उत्पादों की तरफ ए लिस्टर कलाकारों का रुझान बढ़ने लगा है। सनी लियोनी का युवाओ में खासा प्रभाव रहा है और इसीलिए इस चॉकलेट का ब्रांड अंबेसडर उन्हें बनाया गया है।

 

 

Advertisement

 

 

 

#SunnyLeone, #Chocolate, #Masculinestrength, #Sulemanirecipe, #Herbalremedy, #mumbai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version