लालकुआं : बिंदुखत्ता क्षेत्र से पिछले तीन दिनों से लापता युवक व्यापारी का शव पंतनगर बाईपास के पास स्थित झाड़ियों से बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना के बाद लालकुआं और पंतनगर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में व्यापारी की मौत हाथी के हमले से होने का संदेह जताया जा रहा है।
लालकुआं के बिंदुखत्ता निवासी 32 वर्षीय व्यापारी हरपाल उर्फ राकेश 6 दिसंबर को किसी काम से घर से निकला था और तब से वह लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लालकुआं कोतवाली में दर्ज कराई थी। हरपाल कालिका मंदिर क्षेत्र में साइकिल मरम्मत की दुकान चलाता था और वह शादीशुदा था, उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।
आज सुबह चरवाहों ने पंतनगर बाईपास के पास स्थित जंगल के किनारे हरपाल के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। जब शव की पहचान की गई, तो यह पता चला कि यह शव हरपाल का है। शव की हालत को देखकर यह संदेह जताया जा रहा है कि उसकी मौत हाथी के हमले के कारण हुई हो सकती है। इसके बाद पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और वन विभाग की टीम ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
पंतनगर पुलिस और लालकुआं कोतवाली पुलिस के साथ ही वन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। शव के पास कुछ चिह्न मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हरपाल की मौत जंगली हाथी के हमले के कारण हो सकती है, हालांकि अंतिम रिपोर्ट फॉरेंसिक जांच के बाद ही सामने आएगी।
#Bindukhatta #PantnagarBypass #missing #elephantattack #forestinvestigation #policeinvestigation #forensicteam #forestdepartment #worryingincident #suspiciousdeath #harpal #securitycover #policeandforestdepartment #incidentscene