रुड़की – रुड़की में एक निजी कंपनी के टैक्सी चालक की रविवार को सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चालक के सीने के आर-पार हो गई। आरोपियों ने उसका शव थिथौला गांव के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। टैक्सी रुड़की-मंगलौर रोड पर लावारिस हालत में खड़ी मिली है। आपियों ने दिल्ली से हरिद्वार आने के लिए टैक्सी बुक की थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चंद्रपाल (24) निवासी ग्राम खदेवरा थाना हरियावा, जिला हरदोई, उत्तरप्रदेश एक टैक्सी कंपनी का चालक है। कुछ लोगों ने हरिद्वार आने के लिए उसकी टैक्सी ऑनलाइन बुक की थी। दिल्ली से यह लोग टैक्सी में सवार होकर निकले थे। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथौला गांव के पास गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा। मृतक के सीने से खून बह रहा था।
शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को मृतक के पास मोबाइल मिला। जिसकी लोकेशन खुली हुई थी। मोबाइल से पता चला कि वह एक कंपनी की टैक्सी का चालक है। माेबाइल के जरिए उसकी शिनाख्त चंद्रपाल के रूप में हुई। शव को देखने पर पता चला कि उसके सीने में गोली लगी है।
पुलिस को मृतक के शव के पास एक रस्सी भी पड़ी मिली। छानबीन में पता चला कि टैक्सी गायब है। इसके बाद पुलिस ने टैक्सी की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर टैक्सी को रुड़की-मंगलौर मार्ग पर सड़क किनारे से लावारिस हालत में बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि चालक का मोबाइल भी उसके पास मिला है। साथ ही टैक्सी भी बरामद हुई है। ऐसे में लूटपाट नहीं लग रही। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।