Breakingnews

अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया , सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया….

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय  : भारत ने 2024 अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बैटिंग ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वैभव ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे।

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 46.2 ओवर में 173 रन बनाए, लेकिन भारत ने महज 21.4 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन लकविन अबेयसिंघे ने बनाए, जिन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाएं। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा शारुजन ने 42 रन बनाए।

भारत की गेंदबाजी में चेतन शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, वहीं आयुष माह्त्रे और किरण ने 2-2 विकेट झटके। श्रीलंका की टीम को भारत की गेंदबाजी ने बुरी तरह से परेशान किया और पूरी टीम 173 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत की शानदार बल्लेबाजी

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक मजबूत शुरुआत की। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों पर 67 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ आयुष माह्त्रे ने भी अच्छा समर्थन दिया, जिन्होंने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 25 रन बनाए और कार्तिकेय ने 11 रन की नाबाद पारी खेली।

भारत की इस शानदार जीत ने उन्हें फाइनल में जगह दिलाई, जहां अब उनका सामना टूर्नामेंट के खिताब के लिए होगा। भारत की यह जीत वैभव सूर्यवंशी की दमदार पारी और गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के कारण संभव हुई।

 

Advertisement

 

 

#Under19AsiaCup #ChetanSharma #VaibhavSuryavanshi #IndiaVsSriLanka #U19Cricket #IndiaInFinal #CricketNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version