Tehri Garhwal

tehri: तूफान में मौत बनकर गिरा पेड़…एक ही पल में खत्म हुई दो मासूम जिंदगियां!

Published

on

धनोल्टी (टिहरी): पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश और तेज़ हवाओं ने शनिवार को  एक दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया। tehri जिले की घनसाली तहसील के नेल गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम छात्रों की अचानक पेड़ गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

घटना शनिवार की है, जब जीआईसी घुमेटीधार में पढ़ने वाले आरभ बिष्ट (16 वर्ष), पुत्र दरमियान सिंह, और मानसी (14 वर्ष), पुत्री ईश्वर सिंह, स्कूल से पैदल अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक तेज़ बारिश और तूफान शुरू हो गया। इसी दौरान एक भारी भरकम पेड़ ज़ोरदार आवाज़ के साथ गिर पड़ा और दोनों छात्र उसकी चपेट में आ गए।

नेल गांव के पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद नौटियाल ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल से लौट रहे अन्य बच्चों ने भागकर गांव में इसकी सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शव पेड़ के नीचे से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

आरभ दो भाइयों में बड़ा था, जबकि मानसी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version