Tehri Garhwal
21 जुलाई को टिहरी-उत्तरकाशी के डाकघर बंद रहेंगे, जानें क्या है वजह !
धनोल्टी: 21 जुलाई को टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के सभी डाकघरों में एक दिन के लिए कामकाज ठप रहेगा। डाक मंडल टिहरी के अधीक्षक जीएस राणा ने बताया कि इस दिन सभी डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया की जाएगी, जिसके चलते कोई भी सेवा संचालित नहीं हो पाएगी।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग डिजिटल सेवाओं को और अधिक तेज़, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में IT 2.0 वर्जन लागू कर रहा है। इसके लिए सभी डाक कर्मियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह नया सिस्टम 22 जुलाई से लागू हो जाएगा, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और रफ्तार बढ़ेगी।
नई तकनीक और सुविधाएं
डाक अधीक्षक जीएस राणा ने बताया कि पुराने सिस्टम को शनिवार से नए सिस्टम में समायोजित करने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान रविवार, 21 जुलाई को किसी भी तरह की डाक सेवा नहीं मिलेगी। विभाग ने पहले से ही यह जानकारी साझा कर दी थी, ताकि लोग अनावश्यक रूप से परेशान न हों। उन्होंने बताया कि डाक विभाग फिलहाल पीएलआई, आरडी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी कई महत्वपूर्ण स्कीम भी चला रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इन योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं।
आधार सेवाओं का भी विस्तार
डाक अधीक्षक ने बताया कि टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के 19 डाकघरों को आधार कार्ड संबंधी कामकाज के लिए भी चिन्हित किया गया है। इस समय नई टिहरी, चंबा, नरेंद्रनगर और घनसाली के डाकघरों में आधार सेवाएं मिल रही हैं। बाकी डाकघरों में भी सितंबर तक आधार सेवा सुचारु करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दो-दो कर्मचारियों की लॉगिन आईडी भी बनाई जा रही है, ताकि आम लोगों को सुविधा दी जा सके।
लोगों से अपील
डाक अधीक्षक जीएस राणा ने कहा कि बदलाव की इस प्रक्रिया में लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपडेट के बाद डाक विभाग की सेवाएं और अधिक तेज़, आधुनिक और भरोसेमंद होंगी।