देहरादून: उत्तराखंड में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। देहरादून में शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे सामान्य तापमान में छह डिग्री की गिरावट आई। इसके चलते दिनभर ठिठुरन रही, जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा।
शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार शाम तक जारी रही, जिससे देहरादून में बीते 24 घंटे में 10.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश नई टिहरी में 23.2 एमएम हुई, जिससे वहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम होकर 6.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार से अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 29 दिसंबर को चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
टिहरी जिले में सबसे अधिक बारिश
बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो टिहरी जिले के कोटी क्षेत्र में 83 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो कि सबसे अधिक थी। इसके अलावा धनोल्टी में 41 एमएम, रायवाला में 18.5 एमएम, नरेंद्र नगर में 17 एमएम, ऋषिकेश में 15.5 एमएम, मुक्तेश्वर में 14.5 एमएम और नैनीताल में 12 एमएम बारिश हुई।
तापमान के आंकड़े:
देहरादून: अधिकतम 14.4°C, न्यूनतम 11.4°C
पंतनगर: अधिकतम 19.5°C, न्यूनतम 12.4°C
मुक्तेश्वर: अधिकतम 6.9°C, न्यूनतम 2.0°C
नई टिहरी: अधिकतम 6.3°C, न्यूनतम 3.2°C
#TemperatureDrop, #DehradunWeather, #RainfallinUttarakhand, #ColdWeather, #ClearWeatherForecast