Dehradun

शिक्षा के मंदिर नहीं बनेंगे व्यापार केंद्र, नियम तोड़े तो स्कूल की मान्यता होगी रद्द – जिला प्रशासन

Published

on

देहरादून: जिले में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने, एक निर्धारित दुकान से किताबें व ड्रेस खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव डालने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की कोर टीम इन मामलों की गहन जांच कर रही है। नियमों का पालन न करने पर संबंधित स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने शिकायतों के आधार पर सेंट जोसेफ, पायनियर, संत कबीर एकेडमी, फ्लावर डेल और माउंट लिट्रा स्कूलों के प्रबंधन को समीक्षा के लिए तलब किया। बैठक में फ्लावर डेल और माउंट लिट्रा स्कूल की अनुपस्थिति पर दोनों को नोटिस जारी किया गया। वहीं, संत कबीर स्कूल से सक्षम अधिकारी के प्रतिनिधित्व न करने पर 15 अप्रैल को प्रिंसिपल को तलब किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरटीई एक्ट और संबंधित प्रावधानों के अनुसार तीन वर्षों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक ही फीस वृद्धि की जा सकती है। किसी भी स्कूल को अभिभावकों को एक विशेष दुकान से किताबें या यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने स्कूलों को निर्देशित किया कि वे फीस, ड्रेस और किताबों के संबंध में स्पष्ट एडवाइजरी जारी करें, जिससे अभिभावक अपने अनुसार किसी भी दुकान से आवश्यक सामग्री खरीद सकें।

शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों के विरुद्ध इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां शिक्षण मानकों की जांच की जाए तथा अभिभावकों से संवाद कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन द्वारा पूर्व में एन.मैरी, सेंट जोसेफ, ज्ञानंदा समेत अन्य स्कूलों से जुड़ी शिकायतों का भी समाधान किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त, ईसी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा कक्षा 8 के एक छात्र को 9वीं में प्रवेश न देने और अभिभावकों से दुर्व्यवहार की शिकायत पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान प्रधानाचार्य के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति की नियुक्ति हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद, तथा निजी स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

#PrivateSchoolRegulation #SchoolFeeHike #BookandUniformFreedom #DistrictAdministrationAction #SchoolNoticeUttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version