रामनगर: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामलों में एक और घटनाक्रम सामने आया है। ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी रेंज के तेलीपुरा गांव से जुड़ा हुआ है, जहां एक युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, हालांकि गनीमत रही कि अन्य महिलाएं मौके पर मौजूद थीं और उनके शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया, जिससे युवती की जान बच पाई।
जानकारी के मुताबिक, तेलीपुरा गांव में आसमा नाम की युवती अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेतों में घास काटने गई थी। तभी अचानक से गुलदार ने युवती पर हमला कर दिया। युवती के चीखने-चिल्लाने पर उसकी मां और आसपास मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे गुलदार डरकर मौके से भाग गया। हालांकि हमले में युवती के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर गुलदार के नाखूनों से गहरे घाव हो गए हैं।
घायल युवती को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। इस घटना के बाद तेलीपुरा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है। गांववासियों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
वन विभाग की टीम ने घटना के बाद गांव का दौरा किया और गांववासियों से अपील की कि अंधेरे में अकेले बाहर न निकलें। साथ ही वन कर्मियों ने गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।
#Leopardattack #Younggirlinjured #Ramnagarincident #Wildlifeattacks #Villagepanic