कोटद्वार – विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने कोटद्वार के राजकीय महाविद्यालय में 5,68,48000 की लागत से बनने वाले आईटी लैब और छात्रावास का भूमि पूजन किया। इस बीच महाविद्यालय प्रशासन ने वर्षो पुरानी इस मांग का पूर्ण होने पर विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर जानकी पंवार को महाविद्यालय के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने को कहा साथ ही महाविद्यालय के विकास हेतु हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्य में पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य होना चाहिए यह पैसा जनता का पैसा है उन्होंने कार्यदायी संस्था को अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को समय समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर कॉलेज प्रशासन और छात्र छात्रों को बधाई दी साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस सैगात के लिए आभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आई टी लैब आज के युग के लिए आवश्यक है यहां बच्चे डिजिटल शिक्षा प्राप्त करता है रिसर्च करता है साथ ही अध्यापक भी इस लैब का उपयोग कर सकते है। उन्होंने कहा की प्रौद्योगिकी के विकास से दुनिया भर में अनेक सकारात्मक बदलाव आये हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की छात्रावास उन बच्चियों को समर्पित है, जिनमें पढ़ने की ललक तो है पर साधनों के अभाव में शिक्षा से दूर रहती हैं। बेटियों पर आगे चलकर दो परिवारों की जिम्मेदारी होती है उन्हें शिक्षित होना आवश्यक है।