Chamoli
बदरीनाथ धाम के कपाट रवि पुष्य योग में खुले, पुष्पवर्षा और जयकारों से गूंजा धाम; मुख्यमंत्री धामी ने किए दर्शन..
चमोली/बदरीनाथ – आज प्रातः 6 बजे शुभ रवि पुष्य योग में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधिवत रूप से खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के साथ ही पूरे धाम में “जय बदरी विशाल” के जयकारों की गूंज सुनाई दी। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु इस पावन धाम में पहुंचे हैं। अनुमानित रूप से आज पहले ही दिन 10,000 से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे।
कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने श्री बदरी विशाल के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बदरीनाथ मंदिर को लगभग 40 कुंतल गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिसकी सुंदरता देर शाम तक अंतिम चरण तक जारी रही। मंदिर का सिंहद्वार विशेष रूप से आकर्षक फूलों की सजावट से सुसज्जित किया गया।
धार्मिक भावना के साथ-साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने इस वर्ष की यात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम क्षेत्र सहित यात्रा मार्ग पर स्थित सभी होटल, ढाबा और प्रतिष्ठान संचालकों से पॉलीथिन का न्यूनतम उपयोग करने और सफाई बनाए रखने का आग्रह किया है।
प्रशासन द्वारा कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के होटल संचालकों को रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने और फायर सिलेंडर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि तीर्थयात्रियों को सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
बदरीनाथ धाम के कपाट अब आगामी छह माह तक श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे, और भक्तजन प्रतिदिन भगवान बद्री विशाल के दिव्य दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।
#BadrinathTempleOpening #PushkarSinghDhami #HelicopterFlowerShower #Pilgrimage2025 #PolytheneFreeYatra