Breakingnews
तीन दिन तक दून में दिखेगा खिलाड़ियों का जोश, देशभर से पहुंचेेंगे मास्टर्स एथलीट
देहरादून: देहरादून एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों का गवाह बनने जा रहा है। उत्तराखंड में दूसरी बार आयोजित होने जा रहे नेशनल मास्टर्स गेम्स में देशभर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इससे पहले राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी भाग लेंगे।
रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित बैठक में नेशनल मास्टर्स गेम्स की तैयारियों को लेकर समिति का गठन किया गया। उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने जानकारी दी कि नेशनल मास्टर्स गेम्स का आयोजन 13 से 15 जून तक किया जाएगा।
खेलों में 30, 40, 50, 60, 70 और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, निशानेबाजी और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल होंगे। आयोजन में देश के करीब 25 राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इससे पहले, 23 से 25 मई तक देहरादून में स्टेट मास्टर्स गेम्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी।
बैठक में संतोष बड़ोनी को समिति का संरक्षक, विपिन बलूनी को अध्यक्ष, राजेंद्र चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोइन खान को महासचिव, राजेंद्र पोखरियाल को कोषाध्यक्ष, कुल बहादुर गुरुंग को आयोजन सचिव और महिपाल सिंह को समन्वयक नियुक्त किया गया। साथ ही मनीष रानाकोटी, भूपेंद्र रावत, प्रितेश जोशी और मनोज रावत को समिति का सदस्य बनाया गया।