Crime
सो रहा था परिवार, आहट हुई तो मचाया शोर, तमंचे की बट से कर दिया हमला…चोरी के इरादे से घर में घुसे से थे बदमाश।
देहरादून – प्रेमनगर क्षेत्र में एक घर में लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने व्यक्ति पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। आरोप है कि परिवार के लोग जागे तो बदमाशों ने फायरिंग भी की। परिवार ने शोर मचाया तो बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेमनगर क्षेत्र के डूंगा गांव के शालिमार हाइट्स निवासी कनिका शर्मा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार रात दो बजे घर का शीशा तोड़कर चार बदमाश घुस आए। आहत होने पर परिवार के सदस्य उठे तो बदमाश तमंचा दिखाते हुए भागने लगे। बदमाशों को देखते ही परिवार के लोग सहम गए। इतने में ही परिवार के अनिल शर्मा ने शोर मचाकर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनके सर पर हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।