Breakingnews

सुमाड़ी में 713 करोड़ की लागत से प्रथम फेज के होगें निर्माण कार्य, 49 एकड़ भूमि चिह्नित।

Published

on

श्रीनगर – एनआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) उत्तराखंड के स्थायी परिसर सुमाड़ी में 60 एकड़ भूमि पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे जिसमें से 49 एकड़ भूमि चिह्नित हो चुकी है जबकि शेष भूमि के चिह्नीकरण व हस्तांतरण को लेकर राजस्व सचिव ने जिला प्रशासन को 10 नवंबर तक सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

राजस्व सचिव सचिन कुर्वे ने एनआईटी, जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भूमि चिह्नीकरण व हस्तांतरण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं 10 नवंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने बताया कि एनआईटी प्रशासन को स्थायी परिसर सुमाड़ी 310 एकड़ भूमि दान मिली है जिसमें से पहले फेज के निर्माण को लेकर 60 एकड़ भूमि के चिह्नीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 39 एकड़ भूमि एनआईटी के नाम दर्ज हो चुकी है। 10 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। डीएम ने बताया कि शेष 11 एकड़ भूमि के चिह्नीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

713 करोड़ से होंगे निर्माण कार्य
एनआईटी के स्थायी परिसर सुमाड़ी में 713 करोड़ की लागत से प्रथम फेज के निर्माण कार्य होंगे। एनआईटी के कुलसचिव डाॅ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुमाड़ी में प्रशासनिक भवन, छात्रावास, कक्षाएं, प्रयोगशाला, ओपन थिएटर, प्रेक्षागृह, खेल मैदान, शिक्षक व स्टाफ आवास सहित अन्य निर्माण होने हैं जो 713 करोड़ की लागत से होंगे। एनआईटी प्रशासन को पूरा बजट प्राप्त हो चुका है। 1260 छात्रों, 150 शिक्षक व स्टाफ की सुविधाओं को ध्यान में रखकर परिसर में निर्माण कार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version