उत्तरकाशी – विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क 1 अप्रैल से गंगोत्री नेशनल पार्क तमाम ट्रैकिंग एजेंसियों के लिए और ट्रैकिंग से जुड़े पर्यटकों के लिए 1 अप्रैल से खोल दिए गए जिससे की पर्यटकों में खुशी की लहर है।
वही बात की जाए गरतांग गली के खूबसूरत और अनोखा ट्रैक की जो देवदार के लकड़ी से इस रास्ते का पुनर्निर्माण अगस्त 2021 में 136 मीटर लंबी और 1.8 मीटर चौड़ी देवदार से बनी और जाड़ गंगा के ऊपर यह सीडी नुमा रास्ता यह ट्रैक पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा ट्रक है, इस ट्रैक में लाखों की संख्या में अब पर्यटक पहुंच रहे हैं और ट्रैक खुलने का इंतजार कर रहे हैं और वही बात की जाए मां गंगे का उद्गम स्थल गोमुख की तो उसका भी आज विधि विधान के साथ गंगोत्री नेशनल पार्क तमाम टीम द्वारा कपाट खोल दिए गए हैं जिसमें अनेक प्रकार के ट्रैकिंग स्थल आते हैं।