Uttar Pradesh

थाने में चाकू लेकर पहुंची प्रेमिका, कहा – “शादी कर, नहीं तो जान दे दूंगी !

Published

on

बिजनौर: थाना धामपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जहां एक प्रेमिका चाकू लेकर अपने प्रेमी, जो कि पुलिस सिपाही है, से शादी करने की मांग करने थाने पहुंच गई। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की, तो वह अपनी जान दे देगी।

घटना में प्रेमिका ने अपने प्रेमी सिपाही को थाने में पहुंचकर वरमाला पहनाई। यह सिपाही बुलंदशहर के शिकारपुर थाने में तैनात है और प्रेमिका और वह दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप किया और दोनों के परिवारों को बुलाकर समझाया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के परिवारों की सहमति से इन दोनों की शादी कोर्ट के माध्यम से कराई जाएगी।

प्रेमी सिपाही ने पहले शादी से इनकार किया था, जिसके बाद प्रेमिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से हल किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

#BijnorLoveStory, #PoliceOfficerMarriageThreat, #BijnorThanaIncident, #Love AffairThreat, #CourtMarriageArrangement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version