Dehradun
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर राज्यपाल ने की अरदास , प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना….
देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने आज गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर देहरादून के नुन्नावाला स्थित गुरुद्वारा शहीद सिंघा में मत्था टेककर देश और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह का जीवन, समर्पण और त्याग हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका जीवन सत्य, न्याय, समानता और मानवता की सेवा का मार्ग दिखाता है। राज्यपाल ने आगे कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने आदर्शों और शिक्षाओं के माध्यम से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को प्रेम, समानता और सेवा का मार्ग बताया।

राज्यपाल ने गुरुद्वारे में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें गुरु जी के संदेशों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देना चाहिए।
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर राज्यपाल की अरदास ने समस्त राज्यवासियों के लिए शुभकामनाएं और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जो गुरु जी के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।
#PrakashPurb #GuruGobindSinghJi #LtGenGurmeetSingh #GurdwaraShaheedSingha #Dehradun #SikhHeritage #GuruJi #PunjabAndHaryana #DivineBlessings #Inspiration #JusticeEquality #PeaceAndHarmony