Uttar Pradesh

हिस्ट्रीशीटर ने नवागत थानाध्यक्ष को थाने में पहुंचकर पहनाई माला, दो दिनों में चली गयी थानेदारी।

Published

on

आगरा/उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के आगरा में निबोहरा थाने के एक हिस्ट्रीशीटर ने नवागत थानाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद शनिवार की रात उन्हें हटा दिया गया। उनकी जगह इंस्पेक्टर सुरेशचंद को थाना प्रभारी बनाया गया है।

निबोहरा थानाध्यक्ष मोहित शर्मा के चार्ज लेने पर हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र माला लेकर स्वागत करने पहुंचा। माला पहनाते हुए खिंचाई फोटो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। लोकेंद्र निबोहरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह गांव शाहवेद, निबोहरा का रहने वाला है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

दिसंबर 2017 में लोकेंद्र को राजस्थान के राजाखेड़ा थाने में तैनात दरोगा टीनू सोगरवाल को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फोटो वायरल होने पर एसओ मोहित शर्मा का कहना था कि थाने में पहुंचते ही कई लोग उनसे मिलने आए थे।

उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने इसे गंभीरता से लिया। शनिवार रात थानाध्यक्ष मोहित शर्मा को हटाकर लाइन भेज दिया। इंस्पेक्टर सुरेश चंद को प्रभारी निरीक्षक निबोहरा बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version