Crime
हैवानियत की हदें पार , गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म कर आरोपी हुआ फरार |
उत्तराखंड , रुड़की : उत्तराखंड में बढ़ते दुष्कर्मो के मामले में , एक और मामला रुड़की से सामने आया है जिसने शर्म की सारी हदें पार कर एक गर्भवती महिलाको अपना शिकार बना , वहां से फरार हो गया |
आरोप है की पति की गैर मौजूदगी में शुक्रवार की देर रात को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आरोपी ने गर्भवती महिला के घर में घुसकर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। वहीँ पुलिस से केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू करदी है .
दरअसल मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूडकी का है जहाँ एक युवक ने शुक्रवार देर रात गर्भवती महिला के पति के घर न आने का फायदा उठा कर उनके घर घुस गया , और गर्भवती महिला को बांधकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया . विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ मार पीट भी की , जिससे महिला को चोटें भी आई हैं . देर रात महिला के पति के घर आने से पहले आरोपी छत के रास्ते फरार हो गया . उसके बाद पति ने पत्नी को बंधन मुक्त कर तुरंत सुचना की जानकारी पुलिस को दी . सुचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुक्रवार रात से ही शुरू कर दी |
इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगराव ने बताया की सुचना के आधार पर विनीत उर्फ़ बंदर निवासी लिब्बरहेडी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है ,आरोपी की धड्पकड़ के प्रयास किये जा रहे है . वहीँ पीडिता को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया गया है .