Crime

होटल में पकड़ा गया था प्रेमी जोड़ा, परिजनों ने कराई दोनों की शादी; अब युवक साथ रहने से रहा इंकार।

Published

on

अमरोहा – मंडी धनौरा में प्रेमी युगल को होटल में पकड़ने पर परिजनों ने दोनों की शादी करा दी। शादी के चार दिन बाद ही पति ने पत्नी बनी प्रेमिका को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। पत्नी अपने पति के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। उसने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

युवक थाना क्षेत्र के एक गांव व युवती थाना नौगांवा सादात के एक गांव की रहने वाली है। बीते बुधवार को अमरोहा रोड पर स्थित एक होटल में प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था।

जानकारी मिलने पर प्रेमी के परिजन भी होटल पहुंच गए। यहां उनके परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी करा दी गई। शादी के बाद पत्नी बनी प्रेमिका अपने पति के साथ ससुराल चली गई। शुक्रवार को युवती का भाई उसकी ससुराल से विदा करा कर उसे मायके ले गया।

युवती का आरोप है कि अब उसका पति उसे अपने साथ रखने से इनकार कर रहा है। युवती ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ ही रहेगी।

एसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप का कहना है कि युवक पक्ष को बुलाया गया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version