Dehradun

विकास की रफ्तार तेज: मुख्यमंत्री धामी ने 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को दी मंजूरी

Published

on

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए एक के बाद एक अहम फैसलों पर मुहर लगा दी है। उन्होंने राज्य भर में सड़क, आवास, सिंचाई, शहरी विकास और सुरक्षा कार्यों सहित कुल सैकड़ों करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी है। इस कदम से न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी…बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बुनियादी ढांचे पर फोकस: भवन, सड़क और सुरक्षा कार्य

चम्पावत जिले के बाराकोट में तहसील भवन निर्माण के लिए 3.03 करोड़

हरिद्वार ऑफिसर्स कॉलोनी में दो सरकारी आवासों के निर्माण के लिए 1.86 करोड़

पौड़ी गढ़वाल तहसील कार्यालय में मीटिंग हॉल और अतिरिक्त कक्षों के लिए 2.08 करोड़

लोहाघाट बस स्टेशन में कार्यालय भवन, कार्यशाला और स्टोर कक्ष निर्माण के लिए 7.16 करोड़ की मंजूरी दी गई है।

स्थानीय निकायों को मिलेगी आर्थिक मजबूती

मुख्यमंत्री ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर विभिन्न स्थानीय निकायों को बड़ी धनराशि जारी करने की मंजूरी दी है….

जिला पंचायतों को 83.25 करोड़

क्षेत्र पंचायतों को 78.00 करोड़

ग्राम पंचायतों को 200.00 करोड़

शहरी स्थानीय निकायों को 333 करोड़

गैर-निर्वाचित निकायों को 3.00 करोड़

देहरादून, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर में बड़े विकास कार्य

मसूरी में अतिक्रमण हटने के बाद रोड पुनर्निर्माण पर 3.19 करोड़

बागेश्वर में सरयू नदी पर 113 साल पुराने झूला पुल का जीर्णोद्धार और विद्युत-पेयजल सुविधाओं के लिए 4.16 करोड़,

सितारगंज (ऊधमसिंह नगर) के खनिया नंबर-4 क्षेत्र में हॉटमिक्स सड़क और संपर्क मार्गों के लिए 2.43 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

बाढ़ सुरक्षा और ग्रामीण संपर्क पर भी जोर

पौड़ी गढ़वाल के ग्रास्टनगंज गांव में खोह नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु 5.81 करोड़

विकासनगर (देहरादून) में मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 3.13 करोड़

पिथौरागढ़ में ग्राम रौछड़ा से राजकीय इंटर कॉलेज मढ़मानले तक संपर्क मार्ग के लिए 23.74 लाख

कपकोट (बागेश्वर) में श्री एंजेडी बूबू मंदिर स्थल विकास के लिए 97.20 लाख

शिक्षा, खेल और सिंचाई पर भी ध्यान

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, चम्पावत में केंद्रीय पुस्तकालय, चाहरदीवारी और मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 2 करोड़

सिंचाई विभाग की 16 योजनाओं के लिए नाबार्ड फंडिंग से 52.81 करोड़

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की योजना से ट्रांसमिशन और वितरण प्रणाली सुधार के लिए ₹200 करोड़ की पहली किश्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version