नैनीताल/रामनगर – रामनगर-हल्द्वानी हाईवे पर बोलेरो वाहन और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत हुई। बाइक सवार अर्पित पवार (19 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल वसीम को सीएचसी रामनगर से हायरसेंटर रेफर किया गया।
बोलेरो वाहन पुलिस अधिकारी का बताया जा रहा है। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में वाहन को इतनी तेज गति से सड़क पर दौड़ा रहा था की बाइक से टकराने के बाद एयरबैग खुल गया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बोलेरो वाहन को चलाने वाला व बैठे पुलिसकर्मी नशे की हालत में धुत्त थे, जबकि स्थानीय पुलिस द्वारा इनका मेडिकल भी नहीं कराया गया। इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया। परिजनों की मांग है कि पुलिस कर्मियों का मेडिकल कर कड़ी कार्यवाही की जाय।