Uttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज़: टनल में फंसे श्रमिको को बाहर निकालने का सिलसिला शुरू, पहला श्रमिक सुरक्षित बाहर निकाला।
उत्तरकाशी – बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, ‘स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं। एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं.

इस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहर निकाले गए श्रमिको से कर रहे हैं मुलाकात।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी है मौजूद। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं टनल में मौजूद।
टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी