Haldwani

छात्रा से छेड़छाड़ के बाद हुआ अपहरण, विरोध करने पर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

Published

on

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले परिवार के साथ सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर से ट्यूशन के लिए निकली 15 वर्षीय छात्रा को एक युवक ने पहले छेड़छाड़ की, फिर पिता के विरोध के बाद उसे जबरदस्ती स्कूटी पर बैठाकर अगवा कर लिया। घटना के बाद आरोपी छात्रा को नैनीताल रोड पर छोड़कर फरार हो गया।

पीड़ित छात्रा एक निजी स्कूल में 10वीं की पढ़ाई कर रही है। परिजनों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से सुहेल नाम का युवक उनकी बेटी के साथ रास्ते में छेड़छाड़ कर रहा था। जब बेटी ने परिजनों को इस बारे में बताया, तो उसके पिता ने आरोपी के घर जाकर इस हरकत पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

लेकिन इसके अगले ही दिन, 30 अगस्त को जब छात्रा रोज की तरह ट्यूशन के लिए घर से निकली, तभी सुहेल अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और जबरदस्ती छात्रा का हाथ पकड़कर उसे स्कूटी पर बैठा लिया। परिजनों को जब बेटी के गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने इधर-उधर तलाश शुरू की। कुछ समय बाद आरोपी छात्रा को नैनीताल रोड पर छोड़कर फरार हो गया।

छात्रा ने घर पहुंचकर बताया कि सुहेल ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने यह बात किसी को बताई, तो वह उसे जान से मार देगा।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी सुहेल के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version