Crime

हरिद्वार में नही थम रहा बदमाशों का आतंक, एक के बाद एक हो रही लूट की घटनाएं, पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल !

Published

on

हरिद्वार – ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों का हौसले बुलंद होते जा रहा है। अभी करोड़ों की लूट की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि इतने में बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

ताजा मामला अवधूत मंडल आश्रम के पास का है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चैन झपट ली। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना एक ओर घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अभी तक करोड़ों की लूट के मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि यह नई घटना सामने आ गई।

ज्वालापुर क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में अपराधियों के बढ़ते हौसलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अब सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version