Andhra Pradesh

बिजली के खंभे पर चढ़कर सो गया युवक, परिजन चिल्लाते रहे; जानें क्यों था नाराज !

Published

on

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के एम. सिंगीपुरम गांव में एक युवक की खतरनाक हरकत ने लोगों की सांसें रोक दी। नशे की हालत में युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों पर लेट गया। इस घटना को देख कर आसपास के लोग घबराए हुए थे, और उसे नीचे आने के लिए लगातार आवाजें लगा रहे थे। लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी और खंभे पर ही पड़ा रहा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक का नाम मांडू बाबू है। बताया जा रहा है कि वह अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, और पैसे न मिलने पर गुस्से में आकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद करवाई ताकि कोई हादसा न हो।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक को आराम से बिजली के तारों पर लेटे हुए देखा जा सकता है। यह घटना करीब एक घंटे तक जारी रही, जिसमें युवक लगभग आधे घंटे तक खंभे पर लेटा रहा। ग्रामीणों और उसके परिवार के सदस्य लगातार उसे नीचे आने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह किसी की भी नहीं सुन रहा था।

आखिरकार, गांववालों ने किसी तरह युवक को नीचे उतार लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

#ManClimbsElectricPole, #AngryOverNoMoney, #IntoxicatedYouth, #FamilyShoutsforHelp, #ViralSocialMediaVideo

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version